Genre | Toofaan |
Language | Hindi |
घूमके देने का सुलके देने का
दूर खड़ा है तो पास बुला के देने का
लिटा के देने का बिठा के देने का
मार जाएँगा तो साला चीता पे देने का
छोड़ने का नही ना रुकेगा कितना महीना
गर्दन पकड़ ली तो छोड़ देंगे सीना
गटर से आते तो कीड़े करेंगे ना
जीतेंगे कैसे नई सीधे भरेंगे ना
बातें नही सीधा हाथ ही घूमते हैं
एक फटके में सीधा हाथी सुलते हैं
हार्ड वाले शूटर अपन फोकस नि छोड़ते
फोकस क्या छोड़ते अपन किसी को नहीं छोड़ते
एक फटके में 25 लोग लेट जाएँगे
जो भी हल्के में ले रहा
उसपे बैठ जाएँगे
पत्थर-वात्तर नहीं सीधा पहाड़ दूँगा
तूफान हूँ छोटे तेरा मौसम बिगाड़ दूँगा
तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक लिटा के देने का
तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक बातें नही सीधा तोड़ूं ताक
तोड़ूं ताक अप्पर कट मार दे
तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक घुमा के देने का
सलाम दुआ सब असली माँगता है
सही सलामत हड्डी पसली माँगता है
जंगल के क़ानून को जुंगली माँगता है
छोटे बटन दबाने को भी उंगली माँगता है
मारने को आएला है मैं हारने को नहीं
सीधा फाड़ने को आएला है मैं ताड़ने को नहीं
अपन तोड़ने को आएला है जोड़ने को नही
सीधा फोड़ने को अएला है अभी छोड़ने को नही
टीस-बीस नही सीधा बिछा देंगे पत्ते
गाड़ देंगे ऐसा तुम उखाड़ भी नि सकते
दुश्मन है तेरा जो तेरे को नही मानता
खुदा को क्या जानेगा जब खुद को नई जनता
सीने वाले जुटते तेरे को फड़ते रहेंगे
और कितना भी तू धसोंगे उखड़ते रहेंगे
या तो प्यार से रहेंगे और मार सहेंगे
या फिर एक बार में छोटे सीधा चार करेंगा
तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक बुला के देने का
तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक बातें नही सीधा
तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक
अप्पर को फाड़ के तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक
एक फटके में सीधा
तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक लिटा के देने का
तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक बातें नही सीधा
तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक
अप्पर कट मारदे तोड़ूं ताक तोड़ूं ताक
घुमा के देने का
गहरे अंधेरे Gehre Andhere – Vishal Dadlani
पुरवैया Purvaiya – Shankar Mahadevan
तोड़ूँ ताक Todun Taak – D’Evil