Language | Bollywood |
तो कैसे हैं आप लोग
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
इनको क्या पता मैंने करी कितनी मेहनत
सारी बातों से था मैं पूरा सहमत
सारी ज़िन्दगी इन्होने मुझको रुलाया
इनको भी तो मिला था जो मैंने कमाया
रोते रोते भी इनका धन्धा मैंने चलाया
फिर भी इन्होने सारा धन्धा मेरा खाया
ये सारी इनकी माया इनका ही काला साया
इनके माया जाल से मैं भी तो बच ना पाया
इन्हें लगता है मैं एक फ़क़ीर हूँ
अगर ये हाथ है तो मैं इनकी लकीर हूँ
जिन हाथों ने है मुझको दबाया
उन हाथों की तो देख बेटा मैं ज़ंजीर हूँ
अमीरों वाला ख्वाब चाटो इनकी धुल
दिखने में सुन्दर ये कांटे वाले फूल
फूल से भरा देख मेरा पूल
तूम होगे यहाँ के प्रिंसिपल
पर मैं हूँ पूरा स्कूल
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
जानना चाहोगे क्या तुम पैसों की जात
समझो बाप या समझो इसे आशीर्वाद
बनाता तोड़ता ये जिन्दगिया रातों रात
भरनी जेब या बनानी पूरी जायदाद
सिस्टम है बदलना या फिर करना उसे ब्लेम
पकड़ना चाहते मुझे या फिर गेन
मैं हूँ वो बुल जो कभी ना होगा ढेर
हाथ है हिलते इनके जब ये करते मुझपे एम
गाड़ी पे ट्रक क्यूंकि अमीरों की इजी बेल
अमिर है खुश क्यूंकि गरीबों की लगी सेल
गलती है किसकी और बदले में कौन जाता जेल
बनना है चीता या रहना तुम्हें बस एक स्नेल
मजबूर हूँ कभी ना होती प्लेट फुल
हरकते मानेगा समाज मेरी शेम फुल
अकेला ही करूँगा मैं सारा वेट पुल
याद रखना आई एम द वन एंड ओनली बिग बुल
लेट्स गो
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी जलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिटानी है
द वन एंड ओनली बिग बुल
द वन एंड ओनली बिग बुल
द वन एंड ओनली बिग बुल
द वन एंड ओनली बिग बुल
Lyrics:
Kunwar Juneja