Genre | Hindi Lyrics |
Language | Hindi |
गेम पूरी टाइट रखूँ देता नहीं ढील मैं
हर गाड़ी का एक ही नंबर लेता पूरी फील मैं
हेटर जो कभी कोई फीलिंग ले ले ज्यादा
बिन बात लगे हाथ देता उसे छील मैं
यार फ़नकार कलमकार सारे गानों को सजाऊँ
जैसे खाता अलंकार बस मील में
नए लौंडे फेम के चक्कर में अपने
साइज से भी बड़ी बातें बोल जाते फील फील में
कितने एहसान फरामोशों को करियर दिए हैं
खैरात में नेकी करके झील में
नंबर एक जीरो था मैं स्कूल में
और अब कम से कम सात जीरो
मेरी हर एक डील में
कितना कुछ करना है टाइम बड़ा कम है
बड़े बड़े प्लान हैं माइंड मेरा नम है
लैपटॉप पे मेरे हर एक गाना बोम्ब है
बादशाह पे सोने वाला हर कोई डम्ब है
यहाँ तक पोहोचा मैं बस अपने दम पे
बॉलीवुड हॉलीवुड सब अपने *** पे
सुनते हैं शुरू से जो याद होगा उन्हें
आज गानो पे हमारे ही लोग मारे जम्पे
हार्डवर्क है यह कोई हुआ नहीं जादू
मैं ही चाचा चौधरी मैं ही हूँ साबु
दुनिया नाचे होके गानो पे बेकाबू
रैप मेनस्ट्रीम में लाया ये डीजे वाला बाबू
14 साल का था जब पहला गाना लिखा
टीचर बोले मुझे ये क्या बकवास है
आज वही टीचर दुनिया में गाते फिरते हैं
आदित्य सिंह पे उन्हें नाज़ है
बाँदा मिडिल-क्लास नही मिडिल-क्लास सोच है
क़िस्मत है सबकुछ ये गलत एप्रोच है
जीतने से ज्यादा हार है ज़रूरी
क्यूंकि फेलियर लाइफ का सबसे बड़ा कोच है
बन्दे के चमड़े में शेर की स्पिरिट
कीमती है लाइफ का हर एक मिनट
सक्सेस मेरे लिए One Way Ticket
इस साल नही हर साल नो लिमिट
शुरू!