Genre | Punjabi |
Language | Hindi |
मेरा देश है ना परदेश
तेरा भेश ही मेरा भेश
तू ही गाव तू ही नैया
मैं तो तेरी हो गइयां
देश है ना परदेश
तेरा भेश ही मेरा भेश
तू ही गाव तू ही नैया
मैं तो तेरी हो गइयां
मैं तो खोई उसी में खोई
मैं खुद से बेगानी हुई
मैं तो खोई उसी में खोई
मैं उसकी कहानी हुई
है पागल मेरा यार
ना मकसद है ना औजार
सिखे ना ये दुनिया दारी
फिर भी उसपे दिल हारी
है पागल मेरा यारी
ना मकसद है ना औजारी
सिखे ना ये दुनिया दारी
फिर भी उसपे दिल हरी
मैं पहले रोई हां पहले रोई
फिर मैं भी मेरे यार के जैसे होई
मैं पहले रोई हां पहले रोई
फिर मैं भी मेरे यार के जैसे होई
हम झूमें बादल पार
और फिर तारे नदी हजार
मैं लहर बनू वो दरिया
उसका दिल मेरा ज़रिया
हम झूमें बादल पार
और फिर तारे नदी हजार
मैं लहर बनू वो दरिया
उसका दिल मेरा ज़रिया
ना दूजा कोई, ना दूजा कोई
मैं तां तेरी दीवानी हुई
ना दूजा कोई, ना दूजा कोई
मैं तान तेरी दीवानी हुई